कांग्रेसी नेता अलीमुद्दीन कसार ने अपनी पुत्री के पुत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

कांग्रेसी नेता अलीमुद्दीन कसार ने अपनी पुत्री के पुत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया


 


मुरादनगर। कांग्रेसी नेता अलीमुद्दीन कसार ने अपनी पुत्री के पुत्र का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। अलदत हसन यह दूसरा जन्मदिन है। इस मौके पर मिल्लत खान, जनार्दन निम्मी, महताब पठान, मुस्तकीम, मुनेश जिंदल, कुंवर फारुख चौधरी, सरताज प्रधान, चौधरी विरेंद्र, अभय त्यागी, राजू, देवेंद्र केवड़ी व विनोद शर्मा आदि ने बच्चे को आशीर्वाद देते हुए उसके बेहतर भविष्य की कामना की।